मिथिला पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनमिथिला पब्लिक स्कूल, सोनवर्षा कचहरी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोनवर्षा कचहरी की थाना प्रभारी श्रीमती अंजली भारती द्वारा रिबन काटकर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं और विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती रीता देवी, प्रिंसिपल श्री प्रताप कुमार, शिक्षकगण श्री अरुण झा, विकास, विवेक, शरद, सहबाज, रेहान, नितु, श्रीमती अंजुम, नाज़, स्नेहा, अन्नू, अभिभावक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मंच पर मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, नाटक और संगीत शामिल थे।कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं:


छात्राएँ: रक्षा, साक्षी, सोनाली, खुशबू, अंकिता, मुस्कान, संगीता, सोनम, प्राजंलि, जानवी, सुप्रिया, सृष्टि, श्रेया, श्रुति, सनाया, माही, मन्नत, लक्ष्मी, शालू, भारती, अंशिका, वाणी, खुशी, विधु, संजन, राधिका, अनन्या, सुनैना।
छात्र: साबिर, असद, अनस, प्रेम, दिनकर, सुमन, दिव्यांशु, डिंपल, रवि, राजू, दौलत, सुशांत, रौनक, सूरज, शिवम, आलोक, आयुष, सत्यम, उत्कर्ष, सुंदरम, बंटी, प्रिंस, प्रियांशु, दिग्विजय, कृष्णा, सुधांशु, दिवस, रिशु, अक्षय, शिवनाथ, टुकटुक ।थाना प्रभारी श्रीमती अंजली भारती ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को सम्मानित किया और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Informative