सहरसा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सख्त निगरानी में 1278 विद्यार्थियों ने दी कदाचार मुक्त परीक्षा

सहरसा, 09 मार्च 2025 – सहरसा जिले में आयोजित परीक्षा पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, सहरसा द्वारा संचालित इस परीक्षा में 1278 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा और अभिषेक शंकर मेमोरियल स्कूल, बरियाही बस्ती में आयोजित की गई।

सख्त निगरानी में निष्पक्ष परीक्षा संचालन

परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर पयामी एवं सचिव प्रताप कुमार ने पूरी निगरानी रखी। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं निदेशकगण मौजूद रहे, जिन्होंने व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी।

परीक्षा संचालन समिति एवं अधिकारीगण

📌 रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा

  • केंद्राध्यक्ष: अविनाश शंकर बंटी (निदेशक, बीएससी इंटरनेशनल स्कूल, बटरहा)
  • सहायक केंद्राध्यक्ष: भवेश कुमार (प्रधानाध्यापक, एसएफ पब्लिक स्कूल, कोहरा कुटी)

📌 अभिषेक शंकर मेमोरियल स्कूल, बरियाही बस्ती

  • केंद्राध्यक्ष: संतोष कुमार चून्नू (निदेशक, स्टार पब्लिक स्कूल, महिषी)
  • सहायक केंद्राध्यक्ष: बीर कुमार (निदेशक, जेभी पब्लिक स्कूल, रामपुर)

बरियाही केंद्र पर केंद्राध्यक्ष संतोष कुमार चून्नू की अहम भूमिका

अभिषेक शंकर मेमोरियल स्कूल, बरियाही बस्ती में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्ष संतोष कुमार चून्नू ने बखूबी निभाई। उन्होंने परीक्षा को कदाचार मुक्त और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए। उनके नेतृत्व में परीक्षा केंद्र पर अनुशासन और पारदर्शिता बनी रही। परीक्षार्थियों की सुविधा और सुचारु परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

परीक्षा एडमिन की विशेष भागीदारी

परीक्षा संचालन में परीक्षा एडमिन इफ्तिखार गुड्डू की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेज और सामग्री केंद्राधीक्षकों को उपलब्ध कराई और परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी देखरेख में परीक्षा पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ आयोजित हुई।

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश

सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और अनुशासित वातावरण बनाए रखने के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए थे। प्रत्येक केंद्राध्यक्ष को अपने केंद्र पर योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों को निरीक्षक के रूप में नियुक्त करने का अधिकार दिया गया था।

अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील

एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर पयामी और सचिव प्रताप कुमार ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से परीक्षा में सहयोग करने की अपील की थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और अनुशासन बनाए रखा।

परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, शिक्षा जगत में सराहना

इस सफल आयोजन से जिले में निष्पक्ष परीक्षा संचालन की एक मिसाल कायम हुई है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को “द मिथिला पोस्ट” की ओर से शुभकामनाएँ!

✍️ विशेष संवाददाता | द मिथिला पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top